जेपी नड्डा 23 अक्टूबर को बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे

पटना, 22 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा बृहस्पतिवार को बिहार में पार्टी के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और इस दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बयान जारी कर बताया कि श्री नड्डा कल बिहार का दौरा करेंगे और पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेंगे।

श्री इकबाल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 अक्टूबर को दोपहर के समय 12.10 बजे औरंगाबाद जिले में गोह के समीप हसपुरा उच्च विद्यालय मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नड्डा दोपहर बाद वैशाली जिले के पातेपुर जाएंगे, जहां रामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय मैदान पर उपस्थित समूह की संबोधित करेंगे।

 

Next Post

उत्तराखंड के पर्वतीय जंगलों में भटके तीन लोगों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Wed Oct 22 , 2025
देहरादून, 22, अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी अन्तर्गत महिडांडा और वरुणावत पर्वत क्षेत्र के जंगल मे भटक रहे तीन लोगों को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और राज्य पुलिस ने बुधवार देर रात्रि सकुशल वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने कहा […]

You May Like