सराफा कारोबारी से फायरिंग कर सोना-चांदी से भरा बैग लूटा

ग्वालियर:घाटीगांव में बीती रात बाइक सवार 3 बदमाश सराफा कारोबारी पर कट्टा अड़ाकर और फायरिंग कर ज्वेलरी, नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। बैग में लगभग 6 तोला सोना, 2 किलो चांदी, 50-60 हजार रूपये नगद, लेपटॉप रखा हुआ था। लूटा गया सामन करीब 9 लाख रूपये का बताया जा रहा है।बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया है जब व्यापारी दुकान बंद कर रहा था। घाटीगांव के बाजार में हुई घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने नाके बंदी कर बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी और साथ ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कुछ एक जगह पुलिस को सीसीटीवी में लुटेरे दिखाई दिये है।
शहर के सिकंदर कंपू सैनिक कॉलोनी स्थित एसएन कॉन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले वीरेन्द्र पुत्र कोमल चंद जैन सराफा व्यवसायी हैं। उनकी शहर से 40 किलोमीटर दूर घाटीगांव ब्लॉक के बाजार में महावीर ज्वेलर्स नाम से शॉप है। रात को वह दुकान बंद कर घर वापस आने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने 60 ग्राम के लगभग सोना, दो किलो चांदी, 50 हजार रुपए नकद, लेपटॉप बैग में रख लिए थे।

अभी वह दुकान पर ताला लगा रहे थे कि तभी पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश ने जमीन पर गोली चला दी। जिससे सराफा व्यापारी घबरा गया। इसके बाद एक बदमाश आगे आया और कट्‌टा अड़ाकर गहने, कैश से भरा बैग छीन ले गया। बाइक पर सवार होकर बदमाश फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए।

Next Post

सिंगरौली में 52 पंचायत सचिवों का तबादला, आदेश जारी

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली: प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत सीईओ ने आज तीनों जनपद क्षेत्र के 52 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली गजेन्द्र सिंह ने पंचायत सचिवों […]

You May Like