घंटों बिजली कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने सिलपटी ग्रिड का किया घेराव, तीन दिन में सुधार का आश्वासन

ब्यावरा। दो से तीन घंटे भी बिजली नहीं मिल पाने से परेशान लोगों ने बुधवार को सिलपटी स्थित ग्र्रीड पर पहुंचकर समस्या रखते हुए ग्रीड का घेराव किया. मौके पर पहुंचे विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा तीन दिन में समस्या दूर करने का भरोसा दिया गया.

ग्रीड के तहत आने वाले ग्राम गिंदौरहाट, दलापुरा, पिपलिया खेड़ी, गोवर्धनपुरा, भगोरा, नेटाठारी सहित अनेक गांवों, आसपास के किसानों ने सिलपटी स्थित विद्युत विभाग के ग्रीड पर पहुंचकर घेराव किया. विभाग के अधिकारीद्वय अमर सिंह साहू, प्रीतेश ठाकरे जेई के द्वारा किसानों को आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया कि तीन दिन में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर सुचारू रूप से संचालित कर दिया जाएगा. साथ ही आगे से कोई किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी.

…वरना करन पड़ेगा आंदोलन

बिजली नहीं मिलने से परेशान किसानों का कहना है कि यदि 3 दिन में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं होती है तो पुन: घेराव कर आंदलोन किया जाएगा. मौके पर पहुंचे तहसीलदार दोजीराम अहिरवार, सिटी थाना प्रभारी सहित अधिकारीद्वय द्वारा समझाईश देते हुए समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

काफी दिनों से है समस्या

यह समस्या कुछ दिनों की नहीं अपितु लम्बे समय से चली आ रही है. ग्रामीणजन का कहना है कि 24 घंटे में बमुश्किल 2 या अधिकतम 3 घंटे तक ही बिजली मिल पा रही है. वहीं विभाग का कहना है कि यहां लोड संबंधी समस्या है, शीघ्र एक और पॉवर विद्युत ट्रांसफार्मर रखा जाएगा.

पॉवर ट्रांसफार्मर की दरकार

जानकारी के अनुसार सिलपटी ग्रीड पर वर्तमान में दो 5-5 एमवीए क्षमता केे पॉवर विद्युत ट्रांसफार्मर रखे हुए है. जबकि यहां काफी अधिक लोड है. ऐसे में एक और 5 एमवीए का पॉवर विद्युत ट्रांसफार्मर यहां रखने की बात विभाग द्वार कही जा रही है ताकि लोड संबंधी समस्या न हो. बताया जाता है कि जल्द ही यहां पॉवर ट्रांसफार्मर रख दिया जाएगा. अधिकारीद्वय का कहना है कि जल्द ही पॉवर ट्रांसफार्मर यहां पर रखा जाएगा.

सिपलटी ग्रीड पर लोड संबंधी समस्या को देखते हुए जल्द ही एक और 5 एमवीए का पॉवर विद्युत ट्रांसफार्मर रखा जाएगा. जिससे लोड संबंधी समस्या दूर हो सकेगी.

प्रीतेश ठाकरे

जेई विद्युत विभाग सुठालिया

Next Post

मप्र पुलिस का दीपावली में जुआ-सट्टा नेटवर्क पर शिकंजा, करोड़ो की संपत्ति और सैकड़ों आरोपी गिरफ्तार

Wed Oct 22 , 2025
भोपाल। पुलिस ने प्रदेशव्यापी जुआ-सट्टा नेटवर्क के खिलाफ सघन अभियान चलाया है. अभियान का प्रमुख उद्देश्य त्योहारों के दौरान सामाजिक माहौल को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुशासित बनाए रखना है. अभियान की अवधि के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस टीमों ने सतर्कता पूर्वक निरंतर कार्यवाही की. अब तक की […]

You May Like