फिल्म ‘सैयारा’ का दूसरा गाना ‘बर्बाद ‘ रिलीज

मुंबई, (वार्ता) यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) और मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ का दूसरा गाना ‘बर्बाद ‘ आज रिलीज हो गया है।

गाना बर्बाद को जुबिन नौटियाल ने गाया है और इसके बोल और संगीत को द ऋष ने तैयार किया है।

मोहित सूरी ने ‘बर्बाद’ गाने में जुबिन को लेने की वजह बताते हुए कहा,हर दौर में कुछ गायक होते हैं जो रोमांस की आवाज़ बन जाते हैं, और जुबिन नौटियाल आज के समय में सबसे ऊपर हैं। जब मैंने ‘बर्बाद’ सुना, मुझे यकीन हो गया कि इसे सिर्फ जुबिन ही गा सकते हैं।जुबिन की आवाज़ में एक अलग ही जादू है जो रोमांटिक गानों को और भी गहराई और असर देती है। ये बहुत दुर्लभ गुण होता है, और इसी वजह से जुबिन जैसे सिंगर्स सुपरस्टार बन जाते हैं।

मोहित सूरी ने कहा, ‘बर्बाद’ उन सभी के दिलों को छू सकता है, जिन्होंने कभी प्यार किया है। प्यार पर बने गानों में एक खास तरह की यादें ताजा करने की ताकत होती है। ‘बर्बाद’ ऐसा ही एक गाना है जो लोगों को उनके अपने प्यार की कहानियों से जोड़ सकता है।

फिल्म सैयारा के ज़रिए अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में हैं अनीत पड्डा, जिन्हें सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में बेहतरीन अभिनय के लिए सराहना मिली थी।सैयारा का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है । यह फिल्म 18 जुलाई, को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

वॉर 2 में एनटीआर जूनियर की माचो पर्सनैलिटी को दिखाने के लिए खास स्टाइलिंग की : अनाइता श्रॉफ अदजानिया

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) मशहूर स्टाइलिस्ट अनाइता श्राफ अदजानिया ने बताया है कि फिल्म वॉर 2 में उन्होंने एनटीआर जूनियर की माचो पर्सनैलिटी को दिखाने के लिए खास स्टाइलिंग की। वॉर 2 के टीज़र में एनटीआर की जबरदस्त मौजूदगी […]

You May Like