मोदी जो छुपाते हैं ट्रंप उजागर कर जाते हैं : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से हुई बात को भले ही छुपा रहे हो लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कहा है कि श्री मोदी ने उन्हें रूस से तेल नहीं खरीदने का आश्वासन दिया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को यहां सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि श्री मोदी ने सार्वजनिक रूप से आखिरकार स्वीकार किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन किया था और दोनों के बीच बातचीत हुई । लेकिन प्रधानमंत्री ने सिर्फ इतना बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें दीवाली की शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने कहा “जहाँ प्रधानमंत्री मोदी बातों को छुपा जाते हैं, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें उजागर कर देते हैं। अपनी ओर से, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि दीवाली की शुभकामनाओं के अलावा, उन्होंने रूस से भारत के तेल आयात के बारे में भी बात की और उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि ये आयात बंद कर दिए जाएँगे।पिछले छह दिनों में यह चौथी बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की नीति की घोषणा की है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे पहले भी, राष्ट्रपति ट्रंप ने 10 मई की शाम को ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी से पहले ही कर दी थी।

 

Next Post

अमेरिका में 2,000 से ज़्यादा मैक्सिको के नागरिक गिरफ्तार

Wed Oct 22 , 2025
मेक्सिको सिटी, 22 अक्टूबर (वार्ता) मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा है कि इस साल जनवरी से अब तक अमेरिका में 2,382 मैक्सिकन हिरासत में लिए गए हैं। नेशनल पैलेस में एक संवाददाता सम्मेलन में सुश्री शीनबाम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार की आव्रजन कार्रवाई में […]

You May Like