मुख्यमंत्री ने इंदौर संभाग की चार इकाईयों का वर्चुअली किया लोकार्पण

कलेक्टर धार की अध्यक्षता में पीथमपुर में आयोजित हुआ स्थानीय कार्यक्रम

इंदौर: शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव-2025 के अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर संभाग की एक इकाई का लोकार्पण एवं तीन इकाइयों का वर्चुअली भूमि पूजन किया गया.उक्त इकाईयों के वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि पूजन हेतु स्थानीय कार्यक्रम निर्यात भवन, एस.ई. झेड़-फेस-2 पीथमपुर में आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री जी द्वारा इकाइयों के प्रतिनिधियों से इकाईयों के निवेश, रोजगार एवं उत्पाद के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की. स्थानीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा द्वारा की गई.

कार्यक्रम की मेजबानी कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी राजेश राठौड द्वारा की गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन एवं एम.पी.आई.डी.सी. के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा अपने संबोधन में इकाइयों के प्रतिनिधियों को बधाई दी. साथ ही जिले में हो रहे नवीन विकास जैसे कि पी.एम. मित्रा पार्क, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, औद्योगिक क्षेत्र तिलगारा एवं अन्य विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया गया. राजेश राठौड़ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एम.पी.आई.डी.सी. की भविष्य की कार्य योजनाएं एवं निवेश प्रोत्साहन हेतु एम.पी.आई.डी.सी. द्वारा निरन्तर किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए उपलब्ध निवेश प्रोत्साहन सहायता एवं निवेश के नए अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की गई.
कुल 172.8 करोड़ का होगा निवेश
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा एसएचएल केमिकल, उज्जैनी जिला धार का लोकार्पण किया गया. साथ ही मेयराज पाईप एण्ड प्रोडक्ट्स प्रा.लि. जैतापुर पलासिया, जिला धार, मध्यभारत फासफेट प्रा.लि. मेघनगर जिला झाबुआ और नवकार मोल्डिंग्स रेहटा-खडकोद जिला बुरहानपुर का भूमिपूजन किया गया. इन चारों इकाईयों की प्रस्तावित निवेश राशि कुल 172.8 करोड़ रूपये है

Next Post

शहर में गर्मी के पहले हाइड्रेंड और प्याऊ निर्माण के निर्देश

Fri Jan 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मार्च के पूर्व वन टाईम सेंटलमेंट स्कीम और नल कनेक्शन वैध करने के लगेंगे शिविर इंदौर: नगर निगम द्वारा बकाया जलकर को लेकर फिर से वन टाईम सेंटलमेंट और अवैध से वैध नल कनेक्शन का अभियान शुरू […]

You May Like

मनोरंजन