जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत पंचायत केवलारी के पास कार की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि देर रात सलमान अहमद 28 वर्ष निवासी आयशानगर खजरी खिरिया के पास अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एंव सरफराज अंसारी, मोह. मुकीम व रिहाना परवीन सभी मजदूरी करके वापस अपने अपने घर जाने के लिये पैदल ग्राम केवलारी मे आटो का इंतजार कर रहे थे.
तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 15 बीए 2232 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मोह. मुकीम तथा रिहाना परवीन को टक्कर मार दिया जिससे दोनो केा हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयीं।
