कार ने कुचला, दो घायल

जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत पंचायत केवलारी के पास कार की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि देर रात सलमान अहमद 28 वर्ष निवासी आयशानगर खजरी खिरिया के पास अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एंव सरफराज अंसारी, मोह. मुकीम व रिहाना परवीन सभी मजदूरी करके वापस अपने अपने घर जाने के लिये पैदल ग्राम केवलारी मे आटो का इंतजार कर रहे थे.

तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 15 बीए 2232 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मोह. मुकीम तथा रिहाना परवीन को टक्कर मार दिया जिससे दोनो केा हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयीं।

Next Post

कार्यमुक्त महिला कर्मी ने कंपनी का वाहन हड़पा, सुपरवाईजर को धमकाया

Fri Oct 17 , 2025
जबलपुर: संजीवनीनगर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसी से कार्यमुक्त होने के बाद महिला कर्मी ने कंपनी का वाहन हड़प लिया, जब सुरवाईजर ने वापिस मांगा तो उसे धमकाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गुरूवार शाम मनोज गुप्ता 56 वर्ष […]

You May Like