
शाजापुर में राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित धर्म सभा में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। महाराष्ट्र की हिंदू वादी नेत्री हर्षा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया है।
22 जनवरी को आयोजित भव्य शोभायात्रा और धर्म सभा में हर्षा सिंह ठाकुर द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाजापुर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हर्षा सिंह ने न केवल राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध भी अनुचित भाषा का प्रयोग किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश्वरप्रताप सिंह ने चिंता व्यक्त की है कि इस प्रकार की टिप्पणियां शाजापुर की सांप्रदायिक सद्भावना को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से हर्षा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
