नोएडा (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को वाराणसी ने मिर्जापुर को 12 अंकों से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से नोएडा सेक्टर 110 के नोएडा ऐजुकेशनल ऐकेडमी के परिसर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में वाराणसी ने 35 अंक हासिल किये जबकि मिर्जापुर को 23 अंक मिले। वाराणसी कबड्डी की टीम की जीत पर खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी।
कबड्डी प्रतियोगिता के इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
गौतमबुद्धनगर जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली प्रभारी द्वारा प्रतियोगिता में आए निर्णायक व कोच मैनेजर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
