शाजहाँ बेगम का मगबरा अंधेरे में डूबा, लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट

भोपाल: नवाब शाजहाँ बेगम का ऐतिहासिक मगबरा बदहाल स्थिति में अंधेरे में डूबा हुआ है। कई बार जनप्रतिनिधियों से लाइट लगाने की मांग के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि जमीअत ने फिर से नगर निगम, वक्फ बोर्ड और पुरातत्व विभाग से मांग की है कि मगबरे में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए और सिद्दीक़ हसन खान के मगबरे की लाइट चालू करवाई जाए।

जमीअत की टीम ने स्वयं मगबरे में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया है। संगठन के उपाध्यक्ष मुजाहिद मोहम्मद खान ने कहा कि सुरक्षा और रोशनी के अभाव में मगबरे की फर्श तक उखाड़ ली गई हैं और अराजक तत्वों ने अड्डा बना लिया है। जमीअत ने ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण व सुरक्षा के लिए सभी विभागों से गंभीरता दिखाने की अपील की है।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया में प्रजनन दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

Wed Oct 15 , 2025
कैनबरा, 15 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया में महिला प्रजनन दर लगातार दूसरे साल गिरावट के साथ 2024 में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गयी । ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो (एबीएस) द्वारा बुधवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, 2024 में ऑस्ट्रेलिया में कुल प्रजनन दर रिकॉर्ड निचले स्तर 1.481 जन्म प्रति महिला रही। […]

You May Like