इछावर: गत दिवस केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्व मंत्री कारण सिंह वर्मा, विधायक रमाकांत भार्गव एवं अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा आजीविका पार्क भाऊखेड़ी का भ्रमण किया गया. केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने आजीविका मिशन द्वारा गठित समूह की महिलाओं द्वारा आर्थिक सामाजिक और वैचारिक सशक्तिकरण के उदाहरण को आजीविका पार्क के रूप में देखा.
आजीविका पार्क में संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियां जैसे दाल मसाला इकाई, पशु आहार इकाई, प्रोम यूनिट, कस्टम हायरिंग, मछली पालन फल उद्यान, वर्मी कंपोस्ट, जैविक खाद कीटनाशक, अंतरवर्तीय फसलें, गौशाला, डेयरी, सब्जी उत्पादन आदि कृषि आधारित तथा गैर कृषि आधारित गतिविधियां संचालित है साथ ही ट्रेनिंग सेंटर भी उपलब्ध है।
