सीएम डॉ यादव ने दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि और लाला हरदयाल की जयंती पर किया नमन

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन प्रचारक और प्रखर संगठनकर्ता दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि ठेंगड़ी जी ने भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों की स्थापना कर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया।

सीएम डॉ. यादव ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा और गदर पार्टी के संस्थापक लाला हरदयाल की जयंती पर भी उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि माँ भारती की सेवा में समर्पित लाला हरदयाल का संपूर्ण जीवन देशभक्ति और त्याग का अद्भुत उदाहरण है, जो सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

Next Post

अंबेडकर विवाद: 15 अक्टूबर क़ो लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अनिल मिश्रा के घर तैनात किया सुरक्षा गॉर्ड

Tue Oct 14 , 2025
ग्वालियर: भारत रत्न डॉ. अंबेडकर पर वकील अनिल मिश्रा की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को 15 अक्टूबर को देख लेने की चेतावनी के बीच पुलिस और प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कड़ी तैयारी की है. आज जिले के सभी थानों में पुलिस […]

You May Like