जिले में खाकी का बड़ा एक्शन, अधिकारियों ने टीम बनाकर आधी रात में की विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई

नीमच। पुलिस ने दिनांक 18-19 की दरमियानी रात में कॉम्बिंग गश्त के दौरान 118 वारंट तामील, मादक पदार्थ तस्करी के 02 प्रकरण में कार्यवाही कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मायनर एक्ट के अंतर्गत सट्टा, शस्त्र एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 27 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 17 आरोपियों को पकड़ा है। वहीं 05 अन्य फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, निगरानी / गुण्डा बदमाशों की चैकिंग, होटल/लॉज/ढाबा चैकिंग, लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही, गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैकिंग, जिला बदर चल रहे आरोपियों की चैकिंग हेतु सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया।

1. कॉम्बिंग गश्त के दौरान 11 स्थानों पर संयुक्त चौकिंग की कार्यवाही की गई, जिसमें चैकिंग के दौरान 374 वाहन चैक किए जाकर 74 वाहनों के चालान काटे जाकर 38,600 रूपये का समन शुल्क वसुल किया गया ।

2. कुल 118 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 52 स्थाई, 05-फरारी एवं 61-गिरफ्तारी वारंट शामिल है, उक्त स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे।

3. वारंट तामीली में शरीर संबंधी अपराधों के 55, संपत्ती संबंधी अपराधों के 15 एवं मादक पदार्थ तस्करी के-04 वारंट तामील कराये।

4. कुल 128 निगरानी बदमाश / गुण्डा की चौकिंग रात्रि में की गई।

5. अवैधानिक गतिविधियों को रोकने के लिये 81 होटल, लॉज, ढाबा चेक किये गये।

6. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 18 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये अवैध शराब जप्त की गई।

7. सट्टा अधिनियम के अंतर्गत 07 प्रकरणों में कार्यवाही की जाकर 4000 रूपये जप्त किये गये।

8. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीएसओ पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार एसे आदतन आरोपी जिनके 02 या 02 से अधिक महिला संबंधी अपराध है, उन्हें चिन्हित कर चैकिंग की कार्यवाही की गई तथा आदतन अपराधियों के डोजियर तैयार किए गए।

9. मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 01 प्रकरण में 90 किलोग्राम डोडाचूरा मय महिन्द्रा ट्रेक्टर के जप्त करते हुए 01 मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा 01 प्रकरण में ड्रग पेडलर के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

10. जिले में 20 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्क कार्यवाही की गई।

11. गंभीर अपराधों एवं धारा 193 (9) बीएनएसएस के तहत विवेचना में लंबित अपराधों के कुल 17 आरोपियों को गिर. किया गया।

12. ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 01 नाबालिक को दस्तयाब किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा बताया की नीमच पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Next Post

किसान ने किया सुसाइड, लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था शख्स

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। जीरन थाना क्षेत्र के गांव पालसोडा में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई। पटेल मोहल्ले के रहने वाले दशरथ पाटीदार (40) ने अपने घर में फांसी लगा ली। […]

You May Like

मनोरंजन