नीमच। जीरन थाना क्षेत्र के गांव पालसोडा में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई। पटेल मोहल्ले के रहने वाले दशरथ पाटीदार (40) ने अपने घर में फांसी लगा ली। परिजन और पड़ोसी उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नीमच जिला अस्पताल में हुआ पीएम
दशरथ पिता खेती-बाड़ी का काम करते थे। वह कुछ समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। बुधवार सुबह नीमच जिला अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।