ग्वालियर में गाड़ी टकराने पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। शहर में गाडी टकराने पर दो दिन पहले गुढा बस्ती में रामनिवास गुर्जर के घर पर फायरिंग करने वाले गुंडे सोनू कुशवाह और नंदू रजक को पुलिस ने पकड लिया, जिसके बाद इन आरोपियों को पुलिस ने गलियों में ही पैदल परेड कराई। इन लोगों ने दो दिन पहले तमंचे लहराकर गोलियां चलाईं थी।

माधौगंज थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया कि सोनू और नंदू के माता-पिता मजदूरी कते ळै। इस वारदात से पहले भी दोनों फायरिंग की वारदातें कर चुके है। दो दिन पहले रामनिवास गुर्जर का बेटा मिथुन पढाई के लिए लाइब्रेरी जा रहा था। तभी उसकी गाडी इन गुंडों की गाडी से टकरा गई जिसके बाद इन लोगों ने मिथुन की पिटाई की। मामले की जानकारी लगते ही मिथुन के परिजनों ने इन दोनों को पीट दिया था। उसका बदला लेने दोनों दो घंटे बाद रामनिवास के घर पहुंच गए और गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। दोनों पुलिस के हाथ आ गए। दोनों गुंडों को पैदल गुढा बस्ती ले जाकर घटना का रिक्रिएशन कराया।

पुलिस का कहना है कि बदमाश सोनू कुशवाह और नंदू रजक दोनों ने तमंचा और गोली बेचने वाले का नाम पता भी बताया है। लेकिन हथियार बेचने वाला इस वक्त जेल में है। उससे अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त की चेन पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी।

Next Post

कल ग्वालियर में पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, सीएमएचओ ने किया प्रचार रथ रवाना

Sat Oct 11 , 2025
ग्वालियर। कल 12 अक्टूबर, रविवार को ग्वालियर जिले में पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की ‘‘दो बूंद’’ खुराक पिलाई जावेगी, इस अभियान में लगभग 3.27 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाई जावेगी इसके लिये जिले भर में 2216 बूथ […]

You May Like