अक्टूबर में ठंड की दस्तक: समय से पहले आई ठंडक, मानसून की विदाई के साथ बदला मौसम

भोपाल: अक्टूबर के मध्य तक पहुंचने से पहले ही मध्यप्रदेश में मौसम ने सर्दी की दस्तक दे दी है। आमतौर पर जहां इस समय तक गर्मी का असर रहता है, वहीं इस बार ठंडी हवाओं ने जल्द ही असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई शहरों में सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। राजगढ़ फिलहाल प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बन गया है, जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है।

वहीं, राजधानी भोपाल में भी तापमान 18 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव उत्तरी हवाओं के समय से पहले सक्रिय होने के कारण हो रहा है। आमतौर पर यह असर अक्टूबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार ठंडी हवाएं जल्दी पहुंच गई हैं।मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 11 से 13 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, जबकि 14 अक्टूबर को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश में तेज बारिश की संभावना नहीं है।इस बीच, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, और आने वाले दो दिनों में कुछ और जिलों से भी मानसून लौटने लगेगा।

Next Post

सहोदया कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न

Fri Oct 10 , 2025
सागर: सहोदया कबड्डी टूर्नामेंट सेंट मैरी स्‍कूल गौरनगर मकरोनिया प्रांगण में सम्‍पन्‍न हुआ । जिसमें 11 स्‍कूलो की टीमों ने भाग लिया । मुख्‍य अतिथि शारीरिक शिक्षा विभाग की एचओडी मोनिका हर्डिकर, प्राचार्य डॉ एस.बी.सिंह, फादर थॉमस फिलिप का स्‍वागत शॉल देकर किया गया । मुख्‍य अतिथि श्रीमति हर्डिकर ने […]

You May Like