छतरपुर। रबी सीजन नजदीक आने के साथ ही प्रदेशभर में किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। छतरपुर सहित कई जिलों में खाद की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। हालात ऐसे हैं कि किसानों को खाद की एक-एक बोरी के लिए घंटों लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई स्थानों पर सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि खाद की लाइन में कई स्कूली लड़कियां भी नजर आईं। उन्होंने बताया कि वे स्कूल छोड़कर खाद लेने आई हैं और घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। इससे स्पष्ट है कि खाद संकट ने ग्रामीण इलाकों के हर वर्ग को प्रभावित किया है।
किसान मुन्ना ने बताया, “हालात ऐसे हैं कि खाद न मिलने से खेत बुवाई के लिए तैयार खड़े हैं, लेकिन बोवनी नहीं हो पा रही। अगर यही स्थिति रही तो उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा।” किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।
ग्रामीण इलाकों में यह संकट लगातार गहराता जा रहा है, जिससे रबी सीजन की शुरुआत में ही किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है, ताकि बुवाई समय पर पूरी हो सके।
