
सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र से दुराचार पीड़िता महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर लाया गया, लेकिन यहां उसे करीब छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी लगातार महिला चिकित्सक के पास भागदौड़ करती रहीं, किंतु परीक्षण नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम देवगवां में एक आरोपी ने 20 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने महिला पुलिसकर्मी दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचीं, लेकिन शाम 5:30 बजे तक परीक्षण नहीं हो सका। अंततः काफी मशक्कत के बाद महिला चिकित्सक ने मेडिकल किया।
इस घटना ने चिकित्सालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि इतनी संवेदनशील घटना में भी महिला चिकित्सक ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। चर्चा यह भी है कि कई चिकित्सक अस्पताल की ड्यूटी छोड़ निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम में अधिक समय देते हैं, जहां से उन्हें अधिक आय की संभावना रहती है।
फिलहाल, रेप पीड़िता को छह घंटे तक मेडिकल परीक्षण के लिए इंतजार कराने की घटना ने जिला चिकित्सालय के प्रबंधन और महिला चिकित्सकों की जिम्मेदारी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
