22 से शुरू होगा विशेष अभियान : स्कूल बसों सहित सभी वाहनों की होगी सख्त चेकिंग

विदिशा। सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और मोटरयान अधिनियम/नियमों के सख्त पालन के लिए परिवहन विभाग 22 सितंबर से प्रदेशभर में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाएगा. यह अभियान दो सप्ताह तक चलेगा.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के अनुपालन में शुरू होने वाले इस अभियान के तहत स्कूल बसों के साथ-साथ अन्य वाहनों की भी कड़ी जांच होगी. जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना बीमा, फिटनेस, पीयूसी और परमिट वाले वाहन, अग्निशमन प्रणाली व फर्स्ट एड किट विहीन वाहन तथा रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे वाहन प्रमुख रूप से कार्रवाई की जद में आएंगे.

इसके अलावा ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर स्टेज कैरिज की तरह चलने वाली बसों, मोटरयान कर न भरने वाले वाहनों, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग और तय क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों पर भी सख्ती बरती जाएगी.

परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल बसों की चेकिंग प्राथमिकता से की जाए और नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाएं. साथ ही वाहन पोर्टल पर स्वामियों के मोबाइल नंबर अपडेट करने और डुप्लीकेट डेटा हटाने का कार्य भी इसी अभियान का हिस्सा होगा.

अभियान के दौरान आरटीओ, परिवहन निरीक्षक/उप निरीक्षक सहित प्रवर्तन अमला तैनात रहेगा. प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपोर्ट परिवहन आयुक्त कार्यालय को भेजी जाएगी. अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

 

 

Next Post

भाजपा नेत्री के सूने घर का ताला तोड़कर चोरी

Sat Sep 20 , 2025
मुलताई। नगर के बैतूल रोड स्थित भाजपा नगर उपाध्यक्ष स्वाती भार्गव के मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब स्वाती भार्गव और उनकी पुत्री अपनी दुकान पर गई हुई थीं। पुलिस के अनुसार, चोर घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और […]

You May Like