रीवा:डभौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोरेक्स लेकर जा रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 80 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई है. आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.डभौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ़ तरफ से तीन व्यक्ति नशीली कफ सिरप बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहे है.
मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण हिम्मतलाल श्रीवास्तव पिता कन्हैया लाल श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष, शरद पाठक उर्फ लाला पाठक पिता देवनाथ पाठक निवासी डभौरा एवं अमित राय निवासी कौशांबी उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. जिसके द्वारा कोरेक्स का परिवहन करना बताएं जाने पर तीनों आरोपियों के संयुक्त कब्जे से प्रकरण मे अवैध 80 शीशी नशीली कफ सिरप को जप्त कर तीनों आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
