लापरवाही के चलते गई थी महिला जान, दो गए जेल

जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत गुलौआ चौक में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात्रि दुर्गोत्सव चल समारोह के दौरान सजा स्वागत मंच अचानक भरभराकर गिर गया था हादसे में एक महिला की मौत हुई थी जबकि सात घायल थे। इस मामले में लापरवाही सामने आई जिसके चलते हादसा हुआ था। जांच में यह बात सामने आई कि मंच मंच निर्माण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा से खिलवाड़ किया ग्या था लोहे की सेंटिंग प्लेट कमजोर लगाई गई।

साथ ही टे्स को बांधा नहीं गिया था जिसके चलते वह गिर गया था। मामले में पुलिस ने टेंट संचालक समेत मंच लगवाने वाले के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।टीआई प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि गढ़ा थाना अंतर्गत गुलौआ चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात्रि दुर्गोत्सव चल समारोह के बीच रात्रि 12:30 बजे स्वागत मंच अचानक भरभराकर गिर गया था मंच में सवार लोगों के साथ अन्य इसकी चपेट में आ गए थे आठ लोग घायल हुए।

शनिवार को इलाज के दौरान श्वेता वर्मा 33 वर्षीय निवासी संजीवनी नगर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसका बेटा सौर वर्मा एवं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुई समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच की गई तो लपरवाही सामने आई। जिसके बाद टेंट संचालक अमित पांडेय और मंच लगवाने वाले सजल सोनी के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Next Post

जबलपुर-भोपाल मार्ग पर खतरनाक तरीके से खड़े तीन हाईवा ने लगाया जाम, पुलिस ने किया जप्त

Wed Oct 8 , 2025
जबलपुर: नेशनल हाईवे 45 जबलपुर-भोपाल मार्ग पर अंधमूक वायपास के पास अनाधिकृत रूप से खतरनाक से खड़े रेत से लोड तीन हाईवा ने कल रात जाम लगा दिया था पुलिस ने पहुंचकर नेशनल हाईवे पर रोड पर मार्ग अवरूद्ध कर खडे 3 हाईवा चालकों केखिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहनों को […]

You May Like