जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत ग्राम कुम्ही काशी महगवां के पास केनाल में एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच मेें यह बात सामने आई कि मैं अब जा रहा हूं यह बातें मृतक रविवार को पिता को कहकर घर से निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे तभी सोमवार को उसका शव उतराता मिला। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक गोपी कृष्ण मेहरा 60 वर्ष निवासी कुम्ही ने सूचना दी कि रविवार सुबह 8 बजे उसका बेटा सुदीप कुमार मेहरा 29 वर्ष शराब पिये हुये था जो घर में बोला कि मैं अब जा रहा हूॅ घर की चाबी रख लो, बहू को दे देना कहकर चला गया था जिसके वापस नही आने पर तलाश किये, पता नही चला मोटर सायकल हिनौतिया टोला के पुल के पास केनाल मे खड़ी थी और चप्पल वहीं पर मिलीं, मोटर सायकल को हम लोग घर ले आये। तलाश करने पर सोमवार अपरान्ह सुदीप मेहरा का शव मृत अवस्था में बरगी केनाल के पानी में मिला, उसके बेटे की मौत पानी में डूबने से हुयी है।
