जबलपुर: बेलबाग थाना अंतर्गत ललित कॉलोनी में मोटर साईकिल से पहुंचे तीन बदमाशों ने अधिवक्ता के घर में बमबाजी कर दी और दहशत फैलाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक उमेश कुमार यादव निवासी ललित कालोनी महिला पालीटेक्निक कॉलेज के सामने ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अधिवक्ता है। बीती रात घर में परिवार के साथ सो रहा था उसी समय अचानक कुछ फटने की आवाज सुनाई दी।
घर के बाहर हल्ला हो रहा था, तब उसने घर के बाहर जाकर देखा तो बाहर पत्नी चन्द्रकला यादव, सुषमा यादव एवं राहुल कनोजिया एवं पडोस में रहने वाले कुछ लोग खडे थे। पत्नी चन्द्रकला यादव ने बताया कि एक मोटर साईकिल में सवार सत्यम कुशवाहा, तनिष्क जयसवाल एवं विष्णु ठाकुर घर के सामने आये और घर की दीवाल एवं फर्श में सत्यम कुशवाहा ने बम फेंका जिनके पटकने से बहुत तेज आवाज आई। सत्यम कुशवाहा, तनिष्क जयसवाल एवं विष्णु ठाकुर पुराने विवाद को लेकर लगातार उसे धमका रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला जा रहा है।
