अधिवक्ता के घर में बदमाशों ने पटके बम

जबलपुर: बेलबाग थाना अंतर्गत ललित कॉलोनी में मोटर साईकिल से पहुंचे तीन बदमाशों ने अधिवक्ता के घर में बमबाजी कर दी और दहशत फैलाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक उमेश कुमार यादव निवासी ललित कालोनी महिला पालीटेक्निक कॉलेज के सामने ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अधिवक्ता है। बीती रात घर में परिवार के साथ सो रहा था उसी समय अचानक कुछ फटने की आवाज सुनाई दी।

घर के बाहर हल्ला हो रहा था, तब उसने घर के बाहर जाकर देखा तो बाहर पत्नी चन्द्रकला यादव, सुषमा यादव एवं राहुल कनोजिया एवं पडोस में रहने वाले कुछ लोग खडे थे। पत्नी चन्द्रकला यादव ने बताया कि एक मोटर साईकिल में सवार सत्यम कुशवाहा, तनिष्क जयसवाल एवं विष्णु ठाकुर घर के सामने आये और घर की दीवाल एवं फर्श में सत्यम कुशवाहा ने बम फेंका जिनके पटकने से बहुत तेज आवाज आई। सत्यम कुशवाहा, तनिष्क जयसवाल एवं विष्णु ठाकुर पुराने विवाद को लेकर लगातार उसे धमका रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Next Post

शहर की सडक़ो में गड्डे और हिचकोले खा रहे वाहन

Tue Oct 7 , 2025
रीवा:शहर की ऐसी कोई सडक़ नही जहा गड्डे न हो, कालेज चौराहे से लेकर हर सडक़ो में गड्डे ही गड्डे नजर आते है. मरम्मत के नाम पर केवल लीपापोती होती है. गड्डो के बीच वाहन चालक हिचकोले खाने को मजबूर है. अभी दो दिन हुई बारिश में विकास की परत […]

You May Like