
इंदौर। महू आदिवासी छात्रावास में अचानक बच्चों के तबियत बिगड़ गई। करीब 20 बच्चें बीमार हो गए है, जिसमें 8 को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्चों की डॉक्टर सतत निगरानी कर रहे हैं। खास बात यह है कि कलेक्टर ने तीन पहले ही छात्रावासों की जांच और निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।
आज महू के आदिवासी छात्रावास के 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि भोजन और पानी में गड़बड़ के कारण बच्चों की तबियत बिगड़ी है। मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम को मौके पर भेजा।
एसडीएम राकेश परमार ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचकर सभी बच्चों से बातचीत कर इलाज की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर से बात कर बच्चों के तुरंत इलाज और दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
एसडीएम परमार ने बताया कि कुल 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी। बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 12 बच्चों की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें वापस छात्रावास में भेज दिया गया है। शेष 8 अभी अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में है। उनकी हालत स्थिर है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर छात्रावास की जांच की करवाई जारी है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने 3 तीन दिन पहले ही सभी छात्रावासों की स्थिति का निरीक्षण करने और आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे।
