हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में दो नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

शिमला, 06 अक्टूबर (वार्ता) शिमला उच्च न्यायालय परिसर में सोमवार को आयोजित एक सादे एवं गरिमामय समारोह में श्री जिया लाल भारद्वाज और श्री रोमेश वर्मा ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया ने नवनियुक्त न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई।

इस समारोह में न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति सुश्री ज्योत्सना रेवाल दुआ, न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा, न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति रंजन शर्मा और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला सहित हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के सभी मौजूदा न्यायाधीश शामिल हुए।

रजिस्ट्रार जनरल भूपेश शर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया और राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति अधिपत्र पढ़कर सुनाया जिसमें न्यायमूर्ति भारद्वाज और न्यायमूर्ति वर्मा को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।

न्यायमूर्ति भारद्वाज का जन्म 20 अगस्त 1969 को हुआ, उन्होंने 1994 में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गोयल के अधीन अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की, जो बाद में उसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने।

वहीं सात मई 1974 को जन्मे न्यायमूर्ति वर्मा ने अपने पिता वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास वर्मा के मार्गदर्शन में 1999 में अपना कानूनी करियर शुरू किया।

दोनों न्यायाधीशों को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में कानून की विभिन्न शाखाओं में वकालत करने का व्यापक अनुभव प्राप्त है।

समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कई सेवानिवृत्त न्यायाधीश, हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त, एडवोकेट जनरल अनूप रतन सहित बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य, बार काउंसिल के अध्यक्ष लवनीश कंवर और उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन एवं रजिस्ट्री के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

Next Post

मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश, पति-पत्नी को सुरक्षाकर्मियों ने बचाया

Mon Oct 6 , 2025
भोपाल।मुख्यमंत्री निवास के बाहर सोमवार को पति-पत्नी ने आत्मदाह की कोशिश की. परेशान दंपतियों ने जब अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की, इस दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. दंपतियों से ऐसा करने का कारण पूछते हुए, पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया […]

You May Like