
भिण्ड 07 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में समय से पहले परीक्षा कराने के मामले में दस शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शासकीय माध्यामिक विद्यालय सरसई परीक्षा केन्द्र पर आठवीं की बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए कल पहुंचे। यह परीक्षा दोपहर की पाली में संचालित कराई जा रही है। पहुंचने पर परीक्षा केंद्र पर ताला लटक रहा था। परीक्षा सेंटर पर परीक्षा को समय से पहले ही पूरा कराई गई। परीक्षा केन्द्र पर शिक्षकों के अनुपस्थित रहने, लापरवाही बरतने पर परीक्षा केंद्राध्यक्ष, परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक सहित कुल 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्ति हेतु बीईओ को निर्देशित किया है।