जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत ग्राम सालीवाड़ा में बेलघाट पुल से एक बाइक चालक नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ग्राम कोटवार नोखेलाल झारिया 50 वर्ष निवासी ग्राम सालीबाड़ा द्वेवद्वार ने सूचना दी कि गांव का रमेश प्रसाद यादव 50 वर्ष गांव सालीबाड़ा जा रहा था.
जो बेलघाट की पुलिया के पास सडक़ दुर्घटना में सायकिल से गिर कर बेलघाट पुल के नीचे गिर गया है जिसकी मौत हो गयी है। रमेश प्रसाद यादव मृत अवस्था में पुल के नीचे औंधा पडा मिला।