
इंदौर. परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शराब के पैसे मांगने से इंकार करने पर युवक ने दो कारों पर डंडे से तोड़फोड़ कर दी. फरियादी 55 वर्षीय त्रिभुवन यादव निवासी पाटनीपुरा ने पुलिस को बताया कि आरोपी दीपेन्द्र उर्फ भय्यू शेखावत ने पहले उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. मना करने पर आरोपी नाराज हो गया और कुछ देर बाद नंदीग्राम ग्राउंड के अखाड़े के पास पहुंचा. वहां उसने फरियादी की कार एमपी 09 सीटी 8831 और पास में खड़ी दूसरी कार के सामने के शीशे डंडे से तोड़ दिए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
