
इंदौर. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के माणिकबाग ब्रिज पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सामने चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. फरियादी 35 वर्षीय नितिन सचदेव, निवासी गुरुनानक कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि एक सफेद बिना नंबर की स्कॉर्पियो के चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी. टक्कर से कार की डिक्की, बंपर, कांच और टायर क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर चालक को रोका जिसने अपना नाम वरुण वैद, निवासी नंदा नगर बताया. पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की.
