प्लॉग रन के साथ हुआ सतना गौरव दिवस 3.0 का आगाज

खेल प्रतियोगिताओं में लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

सतना : सतना नगर गौरव दिवस 3.0 का आरंभ शुक्रवार की सुबह प्लाग रन के जरिए स्वच्छता का संदेश देने के साथ हुआ. जिसके बाद दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताओं में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसी कड़ी में बीटीआई ग्राउण्ड में शाम के समय जहां स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृति प्रस्तुतियां दीं, वहीं देर शाम कवि सम्मेलन ने समां बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी.शुक्रवार की सुबह नगर निगम कार्यालय से प्लॉग रन का आरंभ हुआ. जहां पर महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, निगमायुक्त शेर सिंह मीणा और ननि स्पीकर राजेश चतुर्वेदी द्वारा हरी झण्डी दिखाई दिखाई गई.

स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्लाग रन में उमड़े जन सैलाब का जोश देखते ही बन रहा था. इस दौरान स्वच्छ सतना लक्ष्य है अपना, हम सब ने ठाना है सतना को स्वच्छ बनाना है जैसे नारे भी लगाए जाते रहे. प्लाग रन का समापन होने के बाद सुबह 9 बजे से दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं आरंभ हुईं. जिसमें विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं, खेल एकेडमियों के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत हुई 100 मीटर की दौड़ में कुल 116 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें से आदर्श कुशवाहा और तनू गौतम ने प्रथम स्थान अर्जित किया. वहीं 400 मीटर की दौड़ में कुल 68 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें अनी सिंह और मुस्कान साकेत ने बाजी मारी.

इसी कड़ी में म्यूजिकल चेयर में कुल 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें अरविंद सिंह और काजल कुशवाहा अव्वल रहे. इसके साथ ही फुटबाल में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें पुरुष में सोहावल स्टेट और महिला में बिरसिंहपुर टीम ने जीत दर्ज की. वहीं हुई बास्केटबाल प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया. जिसमें पुरुष टीम में डीबीए सोहावल और महिला टीम में जीडीसी सतना ने जीत दर्ज की. सी कड़ी में वॉलीबाल प्रतियोगिता में ककुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें जवाहर नगर स्टेडियम की टीम पुरुष सीनियर वर्ग में, क्राइष्ट ज्योति पुरुष जूनियर वर्ग में और आकांक्षा एण्ड टीम बालिका वर्ग में विजेता रही. इसके साथ ही लोकप्रिय पिट्टू खेल प्रतियोगिता में कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया. जिसमें महिला वर्ग में राशी सिंह मानसी सिंह एण्ड टीम और पुरुष वर्ग में अभिमन्यू सिंह मयंक गौतम सिंधु विद्यालय की टीम विजेता रही. इसके अलावा रस्साकसी खेल प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें महिला वर्ग में अल्का सिंह श्रद्धा शर्मा एण्ड टीम और पुरष वर्ग में सतीष परिहार महेंद्र सिंह एण्ड टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया.

Next Post

भाजपा ने केजरीवाल पर महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया

Sat Jan 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार […]

You May Like