उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में नवीन मेटरनिटीविंग कक्ष का किया शुभारंभ

रीवा:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय रीवा के नवीन मेटरनिटीविंग कक्ष का शुभारंभ किया. उन्होंने मेटरनिटीविंग के बन जाने से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर बताया गया कि नवीन मेटरनिटीविंग में प्रसूति एवं स्त्री रोग से संबंधित मरीजों को पृथक से ओपीडी की सुविधा के साथ जांच के लिए सेम्पल प्राप्त करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय के 100 बिस्तर के अतिरिक्त भवन के बन जाने से मरीजों को और सुविधा मिलेगी साथ ही इसमें मेटरनिटीविंग के लिए भी स्थान आरक्षित रहेगा. उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय के विस्तार भवन का अवलोकन किया तथा शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ल सहित चिकित्सक उपस्थित रहे.

Next Post

सावन के पहले सोमवार को टूटे, अर्जी वाले गणेश मंदिर के ताले

Mon Jul 14 , 2025
ग्वालियर: सावन के पहले सोमवार को अर्जी वाले गणेश मंदिर के ताले टूट गए। गणेशजी और राधाकृष्ण की दो दान पेटी के ताले तोड़कर चोर दान राशि ले गए। भगवान भोलेनाथ की दानपेटी भी उठा ले गए। शिंदे की छावनी में यह गणेश मंदिर स्थित है। पुलिस मौके पर पहुंची […]

You May Like