भैरूंदा।पुलिस ने 72 घंटे में नगर की 05 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से घटना में सामान एवं चोरी गया माल बरामद किया. आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में पकड़ाया जा चुका है.
जानकारी के अनुसार गत 28 सितंबर की रात आनलाईन दुकान कपड़े की दुकान, मोबाईल की दुकानों और जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोर नगदी, कपड़े, मोबाईल ऐसेसीरीज आदि चोरी कर ले गया था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश करने दो विशेष टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास और रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए संदेही धर्मेंद्र नाथ उर्फ कृष्णा पिता राधेश्याम निवासी ग्राम जाट मोहाई थाना गोपालपुर को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की.
आरोपी ने नीलकण्ठ रोड़ की 5 दुकानों से करीब 70 हजार रुपए नगदी, कपडे, मोबाईल एसीसीरिज पावर बैंक व एयरफोन चोरी करना बताया. इन पैसों से वह इन्दौर व आसपास घूमा और खाने पीने में खर्च करना बताया और शेष बचे 4500 रुपए नगदी, शर्ट पेंट, मोबाईल एसेसीरिज पावर बैंक, एयर फोन व घटना में इस्तेमाल लोहे की राड व चेहरा छुपाने मेें उपयोग किए गमछे को उसके निवास स्थान ग्राम जाट मुहाई से जप्त किए. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
