भगवान राम को लेकर विवादित स्टेटस लगाने वाला स्कूल संचालक फरार

जबलपुर: भगवान राम को लेकर विवादित स्टेटस लगाने वाले जॉय स्कूल के संचालक पर विजय नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है।बुधवार को पुलिस की टीम स्कूल से लेकर आरोपी के घर तक पहुंची। इसके अलावा अन्य संभावित स्थानों पर भी छापेमारी की गई लेकिन वह अब तक पुलिस गिरफ्तार से दूर है, हालांकि पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन ने मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट का स्टेट्स लगाया था जिसमें उन्होंने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता विजयनगर क्षेत्र स्थित स्कूल परिसर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की थी। साथ ही स्कूल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की गई। इसके साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।‌ देर रात स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी।
इनका कहना है
आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर स्कूल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, आरोपी की तलाश जारी है, स्कूल से लेकर उसके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है लेकिन वह फरार चल रहा है जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा।
वीरेन्द्र सिंह, विजय नगर थाना प्रभारी पवार

Next Post

ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से अलग

Wed Apr 2 , 2025
इंदौर: किशनगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई. इस दौरान युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए. घटना किशनगंज थाना क्षेत्र के मालवीय नगर रेलवे ट्रैक की है, जहां […]

You May Like