प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल की छात्रा त्रिशा तावड़े को किया सम्मानित

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बैतूल जिले की प्रतिभाशाली छात्रा त्रिशा तावड़े को सम्मानित किया। त्रिशा ने सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्रिशा को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारे गांव और कस्बों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में जनजातीय क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थी नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

Next Post

सुहागिनों ने माता रानी के दरबार में किया सुहागले पूजन, मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान

Sat Oct 4 , 2025
भुआ बिछिया/मंडला। दुर्गोत्सव विसर्जन की मधुर बेला पर नगर की महिलाएं भक्तिभाव से ओतप्रोत नजर आईं। भुआ दुर्गोत्सव पंडाल में महिला मंडल की 40 से 50 महिलाओं ने लाल-पीले पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर माता रानी के चरणों में चूड़ी, बिंदी, चुनरी, मिठाई और सुहाग सामग्री अर्पित की। भक्ति संगीत […]

You May Like