
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बैतूल जिले की प्रतिभाशाली छात्रा त्रिशा तावड़े को सम्मानित किया। त्रिशा ने सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्रिशा को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारे गांव और कस्बों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में जनजातीय क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थी नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
