बिना अनुमति पार्षद ने बोर्ड लगाए

महापौर ने दिए FIR के आदेश

इंदौर: नगर निगम के वार्ड दो में पार्षद द्वारा चंदन नगर में गलियों और सेक्टर के बोर्ड लगा दिए गए. उक्त मामले की जानकारी मिलते ही महापौर बोर्ड उखाड़ने और एफआईआर करने के आदेश दिए है.नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 में पार्षद फातिमा रफीक खान ने अपने नाम के सड़कों और गलियों में बोर्ड लगवा दिए. पार्षद फातिमा ने उक्त कार्य बिना अनुमति के किया है.

एमआईसी में भी ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ. यह काम एक तरह से अवैध कार्य की श्रेणी से आता है. इसकी जानकारी मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि एमआईसी की बिना अनुमति के चंदन नगर क्षेत्र में स्थानीय पार्षद फ़ातमा रफीक ख़ान के द्वारा अवैध रूप से लगाए बोर्ड असंवैधानिक है. उक्त असंवैधानिक प्रक्रिया को करने वाले पार्षद पर एफआईआर करने के आदेश दिए है. साथ ही सभी अवैध बोर्ड को हटाने के निर्देश भी दिए गए है.

Next Post

ऊर्जा और ईंधन बचत में निगम और UNACCC ने किया MOU

Fri Aug 22 , 2025
इंदौर: नगर निगम और यूनाइटेड नेशन एक्शन फॉर क्लाइमेट चेंज काउंसिल (यूएनएसीसीसी) के बीच सस्टेनेबल हाउसिंग प्रोग्राम के लिए एमओयू साइन किया गया. इस समझौते के तहत बीपीएल और निम्न आय वर्ग परिवारों को नेट जीरो हाउसिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ऊर्जा और ईंधन खर्च में 30% तक बचत संभव […]

You May Like