महापौर ने दिए FIR के आदेश
इंदौर: नगर निगम के वार्ड दो में पार्षद द्वारा चंदन नगर में गलियों और सेक्टर के बोर्ड लगा दिए गए. उक्त मामले की जानकारी मिलते ही महापौर बोर्ड उखाड़ने और एफआईआर करने के आदेश दिए है.नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 में पार्षद फातिमा रफीक खान ने अपने नाम के सड़कों और गलियों में बोर्ड लगवा दिए. पार्षद फातिमा ने उक्त कार्य बिना अनुमति के किया है.
एमआईसी में भी ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ. यह काम एक तरह से अवैध कार्य की श्रेणी से आता है. इसकी जानकारी मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि एमआईसी की बिना अनुमति के चंदन नगर क्षेत्र में स्थानीय पार्षद फ़ातमा रफीक ख़ान के द्वारा अवैध रूप से लगाए बोर्ड असंवैधानिक है. उक्त असंवैधानिक प्रक्रिया को करने वाले पार्षद पर एफआईआर करने के आदेश दिए है. साथ ही सभी अवैध बोर्ड को हटाने के निर्देश भी दिए गए है.
