जनसहयोग से बनेगी सड़क, रहवासी मांग रहे रियायत

मामला वार्ड 40 के सम्राट नगर का

 

ख़बर का असर

 

इंदौर. जनता की असुविधाओं को ख़त्म करने के लिए शरह में निरंतर विकास किए जा रहे हैं. जो विकास वर्तमान में चल पड़े है भविष्य में देखना होगा कि वह कितने सुविधा जनक साबित होंगे क्योंकि अक्सर अनदेखी के कारण समस्याएं बढ़ जाती है.

बंगाली क्षेत्र में आने वाला वार्ड क्रमांक 40 में कई समस्याएं देखी गई थी जिसमें ख़राब सीवरेज, टूटे चेंबर और जर्जर सड़क इन मुद्दों को नवभारत द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित कर समस्याओं को शासन-प्रशासन के संज्ञान में पहुंचाते रहा है. वार्ड के सम्राट नगर में हाल ही में सड़क का कार्य होने जा रहा है. उससे पहले सीवरेज लाईन को दुरूस्त किया जा रहा है. आपको बता दें कि सम्राट नगर में टूटे चेंबर और उससे बहती गंदगी से लोग परेशान थे. सड़क का नामोनिशान नहीं था, बरसात में क्षेत्रवासियों की फजीहत हो जाती थी. अब यहां विकास करते हुए सड़क का कार्य होने जा रहा है. हालांकि इस कार्य के लिए जनसहयोग भी लिया जा रहा है जो शायद लोगों के दायरे से बाहर है क्योंकि यहां क्षेत्र पूरी तरह से निम्न एवं मजदूर वर्ग से भरा पड़ा है. नगर निगम क्षेत्र में विकास तो लाया साथ ही लोगों की चिंताए बढ़ गई है.

 

इनका कहना है…

प्रत्येक घर से सड़क के निर्माण पर एक फीट पर सीमेंट की एक बोरी मांगी गई है. जिसके घर की चौड़ाई बीस फिट है उसे उस हिसाब से सीमेंट की बोरी देनी होगी.

– मुबारिक खान

क्षेत्र में अधिकांश मजदूरी करने वाले लोग निवास करते हैं तो निवेदन यह है कि कुछ रियायत देते हुए जन सहयोग की राशि में थोड़ा कमी रखे ताकि किसी पर ज़्यादा बोझ न पड़े.

– मोहम्मद रफिक

हम क्षेत्रीय पार्षद के पास गए थे. वहां बताया गया कि आपके क्षेत्र में इंजीनियर पहुचेंगे जो पूरी चीजें हमारे सामने स्पष्ट कर देंगे. अभी तक वह नहीं आए. जब आएंगे तब ही पता चलेगा. मुश्ताक खान

 

जो सहयोग होगा वह जरूर करूंगा

नवभारत द्वारा हमेशा मुझसे सड़क, सीवरेज विकास के बारे में पूछता आया है यहां मेरा कर्तव्य है और मेरा वादा भी था कि मैं सम्राट नगर में विकास कार्य करवाउंगा. क्षेत्र की मुख्य सड़क बिना जन सहयोग से निर्माण की जा रही है. वहीं गलियों में जन सहयोग रहेगा. क्षेत्र वासियों को लगा है कि उन पर अधिक भार पड़ रहा है तो वह मुझसे मिलें. मुझसे जो सहयोग होगा वह ज़रूर करूंगा.

– प्रणव मण्डल, पार्षद

Next Post

स्वच्छ,सूखे नाले में स्वस्थ योग अभ्यास 

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   पंचकुइयाँ स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर योगसत्र का आयोजन महापौर के साथ प्रदेश के अन्य महापौर ने किया योग   इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के सार्थक प्रयासों द्वारा शहर के नालों को इतना […]

You May Like

मनोरंजन