दमोह नहीं जाएगी राज्य रानी, सागर तक जाएगी और वहीं वापस भोपाल आएगी. 

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 21 अगस्त। पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी रेललाइन का कार्य किया जाना है, जिसके कारण भोपाल- दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट करने का निर्णय किया गया है।

यह ट्रेन आगामी 25 अगस्त से 14 सितम्बर तक सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट होगी।

रेल्वे के पी आर ओ नवल अग्रवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 22161 भोपाल से चलकर दमोह तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितम्बर तक दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22162 दमोह से भोपाल तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर प्रस्थान करेगी। यानि यह ट्रेन सागर-दमोह-सागर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Next Post

खाद्य तेलों में टिकाव; चना और चना दाल महंगी

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 अगस्त (वार्ता) विदेशी बाजारों में तेजी लौटने के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा लेकिन मांग निकलने से चना और दाल […]

You May Like