सतना: केन्द्रीय जेल सतना से 02 अक्टूबर 2025 “महात्मा गांधी जयंती” के अवसर पर 05 दण्डित बंदी रिहा किए जाएंगे।केन्द्रीय जेल सतना में 02 अक्टूबर “महात्मा गांधी जयंती” के अवसर पर आजीवन कारावास के 05 बंदी जेल मुख्यालय के आदेश एवं राज्य शासन से घोषित परिहार का लाभ प्राप्त कर सजा भुगत कर रिहा होगें।
रिहा होने वाले बंदियो मे मैहर जिले के 01 पुरुष बंदी, छतरपुर जिले के 02 पुरुष बंदी, पन्ना जिले के 01 पुरुष बंदी, विदिशा जिले का 01 पुरुष बंदी सजा भुगत कर रिहा होंगे। इन रिहा होने वाले बंदियों में 02 बंदी खुली जेल सतना के भी सम्मिलित हैं।
