
जबलपुर। शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क अध्ययनरत विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति की राशि जिला स्तर पर जारी की गई है। जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले में
23, 387 विद्यार्थियों की 654 स्कूलों को 13, 58, 47, 081 की राशि सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा जारी की गई है। सोमवार को जिला स्तर पर स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्देवबाग में शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत नि:शुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति का सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा राशि जारी करने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती पूजन के साथ हुआ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में 20, 000 से अधिक स्कूलों में शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत नि:शुल्क अध्यनरत 8.45 लाख विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति की 489 करोड़ रुपए की राशि जारी की। कार्यक्रम में डीपीसी योगेश शर्मा के द्वारा शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत नि:शुल्क अध्यनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों से संवाद भी किया गया। जिस दौरान सभी अभिभावकों ने स्कूल की कार्यप्रणाली, गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं गईं। इस अवसर पर जिला प्रोग्रामर पारूल राय, बीआरसी डीसी अहिरवार, बीएसी अजय रजक, विद्यालय प्राचार्य विलियम डायस, संतोष ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं अभिभावक उपस्थित रहे।
