फिर सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस को बूथ लेबल तक एप्रोच जरूरी

खंडवा। संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत बैठकों का दौरा चल रहा है। रविवार को खंडवा जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त,जिला सह प्रभारी हेमंत नरवरिया, इन्द्रसेन देशमुख ने ली।

संजय दत्त ने समन्वय समिति की बैठक का औचित्य और राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान के बारे में बताया। संजय दत्त ने कहा कि समन्वय समिति शहर व जिला कांग्रेस की नीति निर्धारण समिति है। जिसकी बैठक हर माह अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

बूथ लेवल तक बनानी होगी पैठ

आगामी चुनावों की तैयारी के तहत जिला से बूथ लेवल तक संगठन को सशक्त बनाना अनिवार्य है। श्री दत्त ने समस्त पदाधिकारियों को कहा कि वह पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए जुट जाए। उन्होंने कहा कि सभी संगठन कांग्रेस कमेटी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।

बैठकों में पहुंचने लगे कांग्रेसी

आयोजन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। यह संकल्प लिया गया कि घर-घर जाकर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। जिला समन्वय समिति की बैठक में उत्तमपाल सिंह, प्रतिभा रघुवंशी,अजय ओझा, डॉ मुनीश मिश्रा, राजनारायण सिह,लोकसभ प्रत्याशी नरेंद्र पटेल, बसंत पवार हरसूद, अवधेश सिसोदिया, राजकुमार कैथवास,रचना तिवारी,शोएब जैदी, अक्षत अग्रवाल, वकील पठान पंधाना, दीपक मुल्लू राठौर ने भी विचार रखें।

Next Post

उदय नगर कॉलोनी में झांकी के डीजे और अंतिम संस्कार पर विवाद

Sun Sep 28 , 2025
विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उदय नगर कॉलोनी में स्थापित माता की झांकी के पास हेमंत अहिरवार और उनके परिवार के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। अहिरवार परिवार के एक सदस्य के पालतू कुत्ते की मृत्यु होने पर वे अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन झांकी में चल रहे […]

You May Like