उदय नगर कॉलोनी में झांकी के डीजे और अंतिम संस्कार पर विवाद

विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उदय नगर कॉलोनी में स्थापित माता की झांकी के पास हेमंत अहिरवार और उनके परिवार के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। अहिरवार परिवार के एक सदस्य के पालतू कुत्ते की मृत्यु होने पर वे अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन झांकी में चल रहे डीजे की तेज आवाज से परिवार को परेशानी हो रही थी। आवाज बंद करने की मांग पर झांकी संचालकों और अहिरवार परिवार के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके दौरान डीजे के तार निकालने और पत्थर फेंकने जैसे आरोप भी लगे।

विवाद बढ़ता देख सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी और अन्य सदस्य, साथ ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचे। मामले को शांत करने के लिए अहिरवार परिवार और झांकी समिति के सदस्य थाने लाए गए। मोहल्लेवासी और शहर के अन्य लोग भी थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

पिठौरिया व जुझारपुरा में शराबबंदी, उल्लंघन पर जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार

Sun Sep 28 , 2025
बांदरी। बांदरी तहसील के पिठौरिया और जुझारपुरा गांवों में सामाजिक बुराई रोकने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। दोनों गांवों के लोगों ने मिलकर शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। पिछले समय में शराब के बढ़ते सेवन के कारण विवाद और […]

You May Like