जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत नई बस्ती झंडा चौक में एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि नरेन्द सतनामी 43 वर्ष निवासी नई बस्ती झंडा चौक रांझी ने सूचना दी कि बेटा करन उर्फ सानू सतनामी 17 वर्ष ने अपने कमरे की शीट वाली छत में लगे लकड़ी के राफ्टर से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।