तेज गेंदबाज वरुण ऐरन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास

नयी दिल्ली (वार्ता) भारत के तेज गेंदबाज वरुण ऐरन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया हैं।

ऐरन ने सोशल मीडिया मंच इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा, “पिछले 20 वर्षो से मैंने अपनी तेज गेंदबाजी को जिया और महसूस किया है, लेकिन आज में क्रिकेट से अपने संन्‍यास की घोषणा करता हूं। मेरी यह यात्रा ईश्वर, परिवार, मित्रो, टीम के साथ‍ियों, कोच, सहायक स्‍टाफ और प्रशंसकों के बिना कभी संभव नहीं था। सालों से मैं अपने करियर को समाप्त करने वाली चोट से जूझता रहा और वापस भी आया। राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में जो कोच, फिजियो और ट्रेनर थे, उनकी वजह से ही यह संभव हो पाया। मैं इसके अलावा बीसीसीआई, झारखंड राज्‍य क्रिकेट संघ, रेड बुल और एसजी क्रिकेट को धन्‍यवाद देता हूं। मेरे करियर को संवारने में इनका अहम रोल रहा है। मैं संन्‍यास के बाद भी क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। तेज गेंदबाजी मेरा पहला परिवार है।”

ऐरन ने पिछले साल ही रणजी ट्रॉफी से संन्‍यास लिया था।

ऐरन भारत के लिए टेस्‍ट और एकदिवसीय दोनों खेल चुके हैं, जहां पर उन्‍होंने नौ टेस्‍ट मैचों में 18 और नौ एकदिवसीय मैचों में 11 विकेट लिए। ऐरन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था।

ऐरन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स, राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस के लिए खेले। पिछली बार वह 2022 में आईपीएल खेले थे। हाल ही में उनको कॉमेंट्री बॉक्‍स में कॉमेंट्री करते हुए भी देखा गया।

Next Post

चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुआलालंपुर (वार्ता) चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में स्थानीय जोड़ी के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए मलेशिया ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह […]

You May Like