रोहित शर्मा मध्य क्रम में करेंगे बल्लेबाजी

एडिलेड, (वार्ता) भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज कहा कि शुक्रवार से एडिलेड में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

मैच से पहले गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, “वह पारी की शुरुआत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करूंगा।”

मध्‍य क्रम में अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर रोहित ने कहा, “यह एक अभ्यास मैच था। इसी कारण से हमने अधिक कुछ सोचे बिना, अपना खेल आगे बढ़ाना चाह रहे थे। पहले से ही एक दिन बारिश के कारण धुल चुका था। हम चाह रहे थे कि हमें थोड़ा गेम टाइम मिले। हम मैच के डिटेल के बारे में अधिक कुछ नहीं सोच रहे थे। हमने गुलाबी गेंद के साथ अधिक नहीं खेला है तो हम चाह रहे थे कि हमें इस गेंद के साथ खेलने का अवसर मिले।”

रोहित ने राहुल की अनुकूलन क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा, “राहुल ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी पारी ने हमें वह स्थिरता दी जिसकी हमें जरूरत थी।”

जायसवाल के प्रदर्शन पर रोहित ने कहा, “जायसवाल की पारी ने उनकी उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाई। राहुल के साथ उनकी साझेदारी टर्निंग पॉइंट थी।”

भारतीय कप्तान ने कहा, “पर्थ जैसी पिच पर 500 रन बनाना बहुत बड़ी बात है। बाहर से यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा और इसमें कोई बदलाव करने की भी जरूरत नहीं है। व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन टीम के लिहाज से यह तर्कसंगत भी था।”

उन्होंने कहा, “गुलाबी गेंद खेल में एक नया आयाम जोड़ती है। हम अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने और पर्थ से मिली लय को जारी रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

Next Post

दिल्ली ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से दी शिकस्त

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई (वार्ता) आयुष सिंह (चार विकेट) के बाद प्रियांश आर्य (नाबाद 54) और यश ढुल (नाबाद 35) की तूफानी पारियों की बदौलत दिल्ली ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप सी के मुकाबले में अरुणाचल […]

You May Like