मुंबई (वार्ता) आयुष सिंह (चार विकेट) के बाद प्रियांश आर्य (नाबाद 54) और यश ढुल (नाबाद 35) की तूफानी पारियों की बदौलत दिल्ली ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप सी के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को 83 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
90 रनों के लक्ष्य के लिए दिल्ली की प्रियांश आर्य और यश ढुल की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए महज 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 92 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। आयुष सिंह ने 21 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 54) रनों की पारी खेली। वहीं यश ढुल ने 16 गेंदों में पांच चौके और दो छक्को की मदद से (नाबाद 35) रन बनाये।
इससे पहले आज अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने नौ रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। नबाम हचांग (चार) और कारा हकाप (एक)रन बनाकर आउट हुये। सिद्धार्थ बलोदी और टी दोरिया ने तीसरे विकेट के लिय 67 रनों की साझेदारी की। आयुष बदोनी ने सिद्धार्थ बलोदी (36) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी 76 के स्कोर पर अरुणाचल प्रदेश ने अपने तीन विकेट गवांये। टी दोरिया (32) रन बनाकर आउट हुये। अरुणाचल प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 89 रन ही बना सकी।
दिल्ली के लिए आयुष सिंह ने चार विकेट लिये। हिमांशु चौहान, दिग्वेश राठी और आयुष बदोनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।