इंदौर: नाथ योगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ योगी की माताजी एवं स्वर्गीय शंकर पहलवान की पत्नी श्रीमती गंगा देवी योगी का निधन हो गया नाथ योगी परंपरा अनुसार मृतक देह की समाधि दी गई।
उक्त समाधि स्थल नाथ योगी की समाज के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ के गृह गांव सैंडल में मंत्र उच्चारण के साथ पूर्ण की गई। गंगाबाई भाजपा के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्ग ने दुख जताते हुए संदेश दिया किसमाधीष्ठ गंगाबाई योगी के बड़े पुत्र राजेंद्र योगी, मोहन नाथ, प्रेमनाथ सहित शंकर पहलवान के संपूर्ण परिवार को इस दुखद घड़ी में भगवान भोलेनाथ हिम्मत प्रदान करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।