नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) भारत ने नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया है।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सामरिक कमान ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के साथ मिलकर कल 03 अप्रैल को इस बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप के निकट सफल परीक्षण किया।

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपने सभी लक्ष्यों को पूरा कर मिशन को पूरी तरह सफल बनाया।

मिसाइल के परीक्षण के दौरान प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान , सामरिक कमान के प्रमुख और डीआरडीओ तथा सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण के लिए इससे जुड़ी टीम के सभी अधिकारियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

Next Post

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, प्रो गौरव वल्लभ ने पार्टी छोड़ी

Thu Apr 4 , 2024
नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस को आम चुनाव से पहले आज उस समय एक और करारा झटका लगा जब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया। प्रो गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को पत्र लिखकर कहा है कि […]

You May Like