इंदौर. महू ग्रामीण यातायात पुलिस ने महू क्षेत्र में अंध गति से चल रही उप नगरीय बसों पर अंकुश लगाते हुए तीन बसों पर कारवाई की है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी व एसडीओपी दिलीप चौधरी के नेतृत्व में सार्वजनिक यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस महू द्वारा आज मंगलवार को इंदौर ओर महू के बीच चल रही उपनगरीय बसो पर कारवाई की जा रही है. इस दौरान खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए, अन्य वाहनों को खतरनाक तरीके से ओवरटेक करती तीन बसों के खिलाफ जब्ती की कारवाई की है. इनमें एमपी 09 एफ ए 9773. एमपी 09 पी ए 9773. व एमपी 09 एफ ए 4196 को जब्त कर थाना परिसर में आगे की कारवाई के लिए खड़ा किया है.