विधानसभा अध्यक्ष तोमर स्वयं भरेंगे अपना आयकर

भोपाल, 01 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज विधानसभा में कहा कि वे अपना आयकर स्वयं भरेंगे।

शून्यकाल के दौरान श्री तोमर ने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते अपना आयकर स्वयं भरेंगे और इसका बोझ विधानसभा पर नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी फैसला किया है कि सभी मंत्री अपना आयकर स्वयं भरेंगे।

इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष भी अब से अपना आयकर स्वयं भरेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद् की पिछली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने फैसला किया था कि उनके समेत राज्य सरकार के सभी मंत्री अपना आयकर स्वयं भरेंगे। राज्य में पिछले लगभग पांच दशक से मंत्रिपरिषद् का आयकर सरकार भरती आ रही थी।

Next Post

कांग्रेस विपक्ष की भूमिका पूरी सार्थकता से निभाएगी - सिंघार

Mon Jul 1 , 2024
भोपाल, 01 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा है कि आज से प्रारंभ हुए सत्र के दौरान कांग्रेस विपक्ष की भूमिका पूरी सार्थकता से निभाएगी। श्री सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि जनहित के मुद्दों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। […]

You May Like