जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत बल्हवारा में घास जलाने वाली दवा धोखे से पानी समझकर बालिका ने पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र लोधी निवासी बल्हवारा ने सूचना दी कि उसकी बेटी प्रिया लोधी 16 वर्ष ने बाटल में रखी घास जलाने वाली दवा धोखे से पानी समझकर पी लिया था.
तुरंत उल्टी करने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भती कराया था, दौरान उपचार के बेटी प्रिया लोधी की मौत हो गई ।
