पानी समझकर पी ली घास जलाने वाली दवा, बालिका की मौत

जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत बल्हवारा में घास जलाने वाली दवा धोखे से पानी समझकर बालिका ने पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र लोधी निवासी बल्हवारा ने सूचना दी कि उसकी बेटी प्रिया लोधी 16 वर्ष ने बाटल में रखी घास जलाने वाली दवा धोखे से पानी समझकर पी लिया था.

तुरंत उल्टी करने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भती कराया था, दौरान उपचार के बेटी प्रिया लोधी की मौत हो गई ।

Next Post

जमीन का नामांतरण कराने के नाम पर नौ लाख हड़पे

Wed Sep 24 , 2025
पुलिस कर्मी समेत दो अन्य के खिलाफ शिकायत जबलपुर: जमीन का नामांतरण कराने के नाम पर नौ लाख रूपए ऐंठ लिए गए। पीडि़त ने पुलिस कर्मी समेत अन्य के खिलाफ शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। जानकारी के मुताबिक महानद्दा निवासी तपन पाल ने शिकायत में बताया कि उसके पिता […]

You May Like